AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 28 May 2015

1 चाय व पान की लागत पर उपलब्ध है 2 लाख रू. की दुर्घटना बीमा सुविधा

1 चाय व पान की लागत पर उपलब्ध है 2 लाख रू. की दुर्घटना बीमा सुविधा
खालवा षिविर में ग्रामीणों को बीमा कराने के लिए प्रेरित किया कलेक्टर डॉ. अग्रवाल



खण्डवा 28 मई,2015 - सरकार द्वारा एक रूपये प्रतिमाह दर पर 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा तथा 1 रूपये प्रतिदिन से भी कम दर पर 2 लाख रूपये का जीवन बीमा कराने की सुविधा हाल ही में प्रारंभ नई बीमा योजनाओं के तहत नागरिकों को दी गई है। सभी नागरिकों को अपना व अपने परिवार के सभी वयस्क सदस्यों का बीमा 31 मई से पूर्व निकटतम बैंक शाखा जाकर करा लेना चाहिए। यह अपील कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने खालवा जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित षिविर में उपस्थित ग्रामीणों से की। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों से कहा कि इन योजनाओं का प्रीमियम इतना कम है कि वर्ष में एक दिन में केवल एक चाय व पान के खर्चे में कटोती करके ही नागरिकगण प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रीमियम भर सकते है। इस षिविर में बैंक ऑफ इण्डिया, स्टेंट बैंक ऑफ इण्डिया, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी बैंक, कि खालवा, खेड़ी, आषापुर, व खारकलां शाखाओं के द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों के मौके पर ही खाते खोले गए तथा 2 हजार से अधिक ग्रामीणों से बीमा के आवेदन भरवायें गए। इस दौरान एसडीएम श्री वर्मा, लीड बैंक अधिकारी, सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। 
  कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने ग्रामीणों से अपील की कि वे 1 जून से पूर्व अपने परिवार के सदस्यों के बीमा फार्म अवष्य जमा करा दे। लीड बैंक अधिकारी ने इस दौरान बताया कि सभी बैंकों को दोनों बीमा योजनाओं के तहत नागरिकों का बीमा कराने के लिए शाखावार लक्ष्य आवंटित कर दिए गए है।
क्रमांक/77/2015/537/षर्मा

No comments:

Post a Comment