AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 11 May 2015

पचपन हजार से अधिक की आर्थिक सहायता स्वीकृत

पचपन हजार से अधिक की आर्थिक सहायता स्वीकृत

खण्डवा (11मई,2015) - अपर कलेक्टर खण्डवा द्वारा खण्डवा तहसील के ग्राम देवलामाफी में 27 अप्रैल को अंतरसिंह पिता चेतराम के मकान मंे अचनाक आग लग जाने से मकान में रखी हुई घरेलू सामग्री, मोटर साईकिल बजाज, 3 साईकिल, शादि के लिए रखे कपड़े, तेल के डिब्बे, 50 किलोग्राम शक्कर, टी.वी., आदि जलकर नष्ट हो गए एवं मकान के बाजू में बने टपर में बंधी छः बकरी के बच्चे, 19 बड़ी बकरियॉं जलकर मर गए। इस संबंध में ग्राम पटवारी के पंचनामा प्रतिवेदन, तहसीलदार खण्डवा के जॉंच प्रतिवेदन तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खण्डवा की अनुषंसा के आधार पर न्यायालय में संस्थित प्रकरण में पारित आदेष दिनांक 5 मई 2015 के अनुसार राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6 (4) की कंडिका 3 के तहत मकान क्षतिग्रस्त होने पर 20 हजार , कंडिका 4 के तहत कपड़े और बर्तन नष्ट होने पर 3 हजार, 6 बकरी के बच्चें जलकर नष्ट होने से 15 सौ तथा 19 बकरियॉं जलकर नष्ट होने पर 31350 रूपये इस प्रकार कुल 55 हजार 8 सौ 50 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
क्रमांक/15/2015/477/काषिव

No comments:

Post a Comment