AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 15 May 2015

सीईओ जिला पंचायत द्वारा की गयी ग्रामीण विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा

सीईओ जिला पंचायत द्वारा की गयी ग्रामीण विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा
कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर न देने पर 5 उपयंत्रियों का 15 दिवस का वेतन काटा गया

खण्डवा (15मई,2015) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, खण्डवा श्री अमित तोमर द्वारा शुक्रवार दिनांक 15 मई 2015 को ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की उपयंत्रीवार समीक्षा की गई। जिसमें उपयंत्रियों प्रगतिरत कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने व पूर्ण कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र समयावधि में जारी करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान पूर्ण की समीक्षा बैठक जिन उपयंत्रियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गय थे उनमें से उत्तर प्रस्तुत न करने वाले पांच उपयंत्रियों की मई माह में 15 दिवस का वेतन काटे जाने के निर्देश भी दिये गये। जिन उपयंत्रियों के वेतन काटे जाने के निर्देश दिये गये है उनमें तीन उपयंत्री पंधाना जनपद व दो छैगांवमाखन जनपद के है। उन उपयंत्रियो में प्रमोद साहू, नवीरा खान, प्रेम निमोले, लोकेन्द्र रावत, दिलीप रघुवंशी, शामिल है।
बैठक के दौरान सीईओ श्री तोमर द्वारा मनरेगा अन्तर्गत खेत सड़क योजना के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। साथ ही कपिलधारा कूप, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, पशु आश्रय आदि उपयोजनाओ की समीक्षा के साथ-साथ जारी मस्टर की समीक्षा भी की गई, सभी उपयंत्रियो को निर्देश दिये गये है कि वे प्रतिदिवस कार्य कर रहे श्रमिको की जानकारी प्रेषित करे। निर्मल भारत अभियान अन्तर्गत कार्यो को गुणवत्तापूर्ण व समयावधि मे करने के निर्देश दिये गये। मध्यान भोजन अन्तर्गत विगत बैठक में किचन शेडो के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के लक्ष्य की तुलना में जारी किये गये पूर्णता प्रमाण पत्रो की समीक्षा की गई। बैठक में इंदिरा आवास योजना, समस्त पेंशन योजनाओं, सीएम हेल्प लाईन, पंच-परमेश्वर योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि के कार्यो की समीक्षा भी की गई। 
क्रमांक/28/2015/490/काषिव

No comments:

Post a Comment