AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 May 2015

जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

नई बीमा योजनाओं व अटल पेंषन योजना का बैंकर्स व्यापक प्रचार-प्रसार करायें
- कलेक्टर डॉ. अग्रवाल
जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न


खण्डवा 26 मई,2015 - हाल ही में प्रारंभ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंषन योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायें। बैंकर्स इस कार्य को प्राथमिकता से करायें तथा अपनी शाखा के सभी खाताधारकों को इन बीमा योजनाओं से लाभान्वित करायें। इन योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले बैंकर्स व अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। यह बात कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में कही। उन्होंने बैठक में एक-एक बैंकवार बीमा व पेंषन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा कम प्रगति वाले बैंकर्स को आगामी एक सप्ताह में सुधार लाने की हिदायत दी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, लीड बैंक प्रबंधक सभी एस.डी.एम. व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में अनुपस्थित बैंकर्स को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष भी कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने दिए। 
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बैंकर्स को निर्देष दिए कि वे इन नई योजनाओं से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए विषेष षिविर लगायें। उन्होंने बैंकर्स को निर्देष दिए कि शहरीय व ग्रामीण क्षेत्र में प्रमुख स्थानों पर इन योजनाओं की जानकारी देने वाले बड़े-बड़े होर्डिंग लगवाने तथा उपभोक्ताओं को एसएमएस के माध्यम से इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने के निर्देष दिए। उन्होंने बैंकर्स को इन तीनों नई योजनाओं की दैनिक प्रगति की जानकारी ईमेल के माध्यम से प्रतिदिन शाम 5 बजे तक कलेक्ट्रेट भिजवाने के निर्देष भी दिए। 
   क्रमांक/65/2015/527/षर्मा

No comments:

Post a Comment