AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 25 May 2015

कृषि क्रांति रथ पुनासा की सभी पंचायतों में देगा खेती की नई तकनीकों की जानकारी

कृषि क्रांति रथ पुनासा की सभी पंचायतों में देगा खेती की नई तकनीकों की जानकारी

खण्डवा 24 मई,2015 - 25 मई से 15 जून तक जिले में कृषि महोत्सव आयोजित किया जायेंगा। कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने उप सं चालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे को निर्देष दिए है कि प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय से एक-एक कृषि क्रांति रथ समारोह पूर्वक रवाना किए जायें तथा जिस गॉंव में यह रथ जायें वहॉं उस गॉंव में पदस्थ सभी अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित रहें। इस दौरान ग्रामीणों को खेती की नई-नई तकनीक तथा जैविक खेती की जानकारी दी जाए।
उप संचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे ने बताया कि कृषि क्रांति रथ पुनासा विकासखंड के ग्राम मुंदी में प्रातः 8 बजे जायेंगा। यहॉं किसानों को खेती की नई-नई तकनीक तथा जैविक खेती की जानकारी देकर यह रथ  प्रातः 11ः30 बजे मोहद तथा अपरांह 3 बजे बीड़ जायेंगा। इसी तरह 26 मई को यह रथ गोराडिया, दोहद, व सातमोहनी, 27 मई को जलकुंवा, बिजौरामाफी व गुलगांव रैयत, 28 मई को जामकोटा, पिपलकोटा व उटावद, 29 मई को रिछी, दामखेडाकला, व पुनासा, 30 मई को बांगरदा, रोहणी व पालसुद रैयत 31 मई को इंजलवाडा, जलवा बुजूर्ग व कोदबार का दौरा कृषि क्रांति रथ द्वारा किया जायेंगा।
1 जून को कृषि क्रांति रथ सुबह 8 बजे से माकड़कच्च, प्रातः11ः30 बजे अंजनिया कला तथा अपरांह 3 बजे अंजनिया खुर्द जायेंगा। इसके बाद 2 जून को रथ चिकटीखाल, सरल्या व चिकढालिया, 3 जून को भंवरला, दौलतपुरा व फिफरी मला , 4 जून को नादखेडामाफी, धमनगॉव-1 व बडनगर, 5 जून को खुटला कला, देवला रैयत व भगवानपुरा , 6 जून को फिफराड़, डूडगॉंव व अटूटखास, 7 जून को बोराड़ीमाल, दियानतपुरा व मोहना, , 8 जून को नवलगांव , गुजरखेड़ी व केलवाखुर्द 9 जून को सक्तापुर, हन्तिया व इंधवड़ी, 10 जून को रिछफल, हरवंषपुरा व नरलाय, 11 जून को गौल सैलानी, करोली व नेतनगांव, 12 जून को एखण्ड, मथैला व सुलगांव, 13 जून को खेड़ी बुजूर्ग, बिलाया व गंुजली, 14 जून को भोगावां, कोठी व बिल्लौरा बुजूर्ग, 15 जून को घोघलगांव, मोरटक्का माफी व मोरघड़ी का दौरा किया जायेंगा।
क्रमांक/60/2015/522/षर्मा

No comments:

Post a Comment