AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 12 May 2015

कष्टम हायरिंग केंद्र से कृषण क्रियाये करावे

कष्टम हायरिंग केंद्र से कृषण क्रियाये करावे

खण्डवा (12मई,2015) -  उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि वर्तमान समय में किसान भाई खेतों में गहरी जुताई एवं अन्य कृषण क्रियाओं के लिये जिले भर में संचालित सहायक कृषि यंत्री के अधिनस्थ 7 कष्टम हायरिंग कंेद जो कि बौराड़ीमाल, सिहाड़ा, धनगांव, खण्डवा, खालवा, पिपलानी एवं बड़गांवमाली में है, तथा 12 कष्टम हायरिंग केंद्र नीजी क्षेत्र के हैं, जिनसे कृषक भाई नियमानुसार षुल्क जमा कराकर कृषि यंत्रो के द्वारा जुताई, बुवाई एवं अन्य कृषण क्रियाओं का लाभ ले सकते हैं।  
क्रमांक/18/2015/480/काषिव

No comments:

Post a Comment