AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 21 May 2015

25 मई से 15 जून तक कृषि क्रांति रथ जायंेगे गॉव-गॉंव में

25 मई से 15 जून तक कृषि क्रांति रथ जायंेगे गॉव-गॉंव में

खण्डवा 21 मई,2015 - आगामी 25 मई से 15 जून तक जिले में कृषि महोत्सव आयोजित किया जायेंगा। इस महोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने उप संचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे को निर्देष दिए है कि प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय से एक-एक कृषि क्रांति रथ समारोह पूर्वक रवाना किए जायें तथा जिस गॉंव में यह रथ जायें वहॉं उस गॉंव में पदस्थ सभी अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित रहें। इस दौरान ग्रामीणों को खेती की नई-नई तकनीक तथा जैविक खेती की जानकारी दी जाए।
उप संचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे ने बताया कि कृषि क्रांति रथ खण्डवा से प्रातः 8 बजे रवाना होगा। जो कि प्रातः 11 बजे से बमनगॉंव आकई, तथा दोपहर 3 बजे से बड़गॉव गुर्जर में जायेंगा। अगले दिन 26 मई को  यह रथ सिरपूर, बोरगॉंव खूर्द तथा पांझरिया पंचायतों में , 27 मई को कोरगला, रोषनाई, व कालमुखी, 28 मई को डोंगर गॉंव , अमोदा व मातपुर, 29 मई को पिपल्या, कवेसवर व कोलगॉंव, 30 को रनगॉंव, डोरानी, तथा पिपल्याफुल एवं 31 को तलवाडि़यॉं, केहलारी, एवं खैगॉंव, का दौरा कृषि क्रांति रथ द्वारा किया जायेंगा।
1 जून को कृषि क्रांति रथ सुबह 8 बजे दुधवास, प्रातः 11ः30 बजे चिचलीखूर्द तथा अपरांह 3 बजे गुयड़ा, जायेंगा। इसके बाद 2 जून को रथ जामनियॉ, जामलीमुंदी, जामली सैयद, 3 को पिपलकोटा, सहेजला, भैसावा, 4 को सुरगॉंव बंजारी, रोहणी, धनगॉंव, 5 को जावर, अटूटभिकारी, खेड़ी कित्ता, जायेंगा। आगामी 6 जून को यह रथ भकराड़ा, डोड़वाड़ा, गोकूल गॉंव, 7 जून को पिपल्या तहार, बिजोराभील व नागचून, 8 जून को सिहाड़ा, मंदूवाड़ा, व पलकना, 9 को साहुखेड़ा, सतवाड़ा, बड़गॉंव माली, 10 को नहाल्दा, रूधी, व अमलपुरा, 11 जून को भावसिंगपूरा, सिवना, व माथनीबुजुर्ग, 12 को बेनपुरा कुरवाड़ा, धरमपुरी, व मछोड़ी रैयत, 13 जून को राई खुटवाल, भामगढ़, व रामपुरा, 14 जून को बेडि़याव, जसवाड़ी व हापला, तथा 15 जून को लोहारी, तिरंदाजपुर, एवं टिगरिया का दौरा किया जायेंगा। 
क्रमांक/45/2015/507/षर्मा

No comments:

Post a Comment