AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 14 May 2015

बेरोजगार युवक लाभ ले सकते है शासन द्वारा संचालित रोजगार योजना का

बेरोजगार युवक लाभ ले सकते है शासन द्वारा संचालित रोजगार योजना का

खण्डवा (14मई,2015) - युवा बेरोजगारों के लिये शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिनके माध्यम से युवा स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते है। यह जानकरी देते हुये जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र खण्डवा के महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि युवा हेतु शासन स्तर से तीन योजनाये मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। इसके तहत मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अन्तर्गत पात्र युवाओ को 10.00 लाख रूपये से 01 करोड तक बैंक के माध्यम से ऋण प्रदान किया जाता है। इस योजना में उद्योग तथा सेवा क्षेत्र में पात्र युवाओ को ऋण प्रदान किया जाता है। इस योजना में आवेदक की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10 वी पास तथा आयु 18 से 40 वर्ष होना अनिवार्य है। 
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत बेरोजगार युवाओ को उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय हेतु 20 हजार से 10.00 लाख रूपये तक ऋण का प्रावधान है। इस योजना में आवेदक को पांचवी पास तथा आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिये। 
इसी प्रकार विभाग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का संचालन किया जाता है, जिसका वर्ष 2015-16 का वित्तीय लक्ष्य 01 करोड रूपये अनुदान है। इस योजना में पात्र युवाओ को किसी भी उद्योग क्षेत्र हेतु 25.00 लाख तथा सेवा क्षेत्र हेतु 10.00 लाख रूपये प्रदान किया जाता है। इस योजना में आयु का कोई बंधन नही है। योजना में रूपये 10.00 लाख तक के ऋण के लिये शिक्षा का भी कोई बंधन नही है किन्तु 10.00 लाख से अधिक ऋण के लिये न्यूनतम आठवी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 
जिले के बेरोजगार युवक जो स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते है वे, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में जाकर आवेदन प्रस्तुत कर महाप्रबंधक से संपर्क कर सकते है। 
क्रमांक/23/2015/485/काषिव

No comments:

Post a Comment