AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 22 May 2015

कृषि महोत्सव के दौरान छैगॉवमाखन विकासखण्ड के 60 ग्रामों में जायेंगा कृषि क्रांतिरथ

कृषि महोत्सव के दौरान छैगॉवमाखन विकासखण्ड के 60 ग्रामों में जायेंगा कृषि क्रांतिरथ

खण्डवा 22 मई,2015 - आगामी 25 मई से 15 जून तक जिले में कृषि महोत्सव आयोजित किया जायेंगा। कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने उप संचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे को निर्देष दिए है कि प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय से एक-एक कृषि क्रांति रथ समारोह पूर्वक रवाना किए जायें तथा जिस गॉंव में यह रथ जायें वहॉं उस गॉंव में पदस्थ सभी अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित रहें। इस दौरान ग्रामीणों को खेती की नई-नई तकनीक तथा जैविक खेती की जानकारी दी जाए।
  उप संचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे ने बताया कि कृषि क्रांति रथ छैगॉंवमाखन विकासखंड के ग्राम छैगॉंवमाखन में प्रातः 8 बजे जायेंगा। यहॉं किसानों को खेती की नई-नई तकनीक तथा जैविक खेती की जानकारी देकर यह रथ प्रातः 11ः30 बजे सोनूद तथा अपरांह 3 बजे हरसवाड़ा जायेंगा। इसी तरह 26 मई को यह रथ भुईफल, काल्दाखेडी व बिलनखेडा, 27 मई को छिरवेल, बरूड व भोजाखेडी, 28 मई को नावली, सिर्रा व रोहनाई, 29 मई को रोहनाई, चिचगोहन व अत्तर, 30 मई को तलवडिया, काकरिया व रेवाडा, 31 मई को बामझर, केनूद एवं सालई, का दौरा कृषि क्रांति रथ द्वारा किया जायेंगा।
1 जून को कृषि क्रांति रथ सुबह 8 बजे से जामन्या , प्रातः11ः30 बजे लखनगॉंव तथा अपरांह 3 बजे टिटगांव जायेंगा। इसके बाद 2 जून को रथ देवलामाफी, अंजटी व अहमदपुर, 3 जून को टेमीकला, मलगांव व टोकरखेड़ा, 4 जून को भिंगावानाकारी, सुरगांव जोषी व छेगांवदेवी, 5 जून को टाकलीमोरी, दोदवाडा व मोकलगांव , 6 जून को कोडावद, बडियाग्यासुर व सोनगीर, 7 जून को डुल्हार, सिलोदा व सैयदपुर, 8 जून को आबूद, चमाटी व संगवाडा, 9 जून को आवल्या, कोलाडिट व डाभी, 10 जून को पोखरकला, भोण्डवा व भीलखेडी, 11 जून को सिरसौद,  व निहालवाडी, 12 जून को बरखेडी व खारवा, 13 जून को रोषिया, धनगांव, 14 जून को देलगांव, बेडियाखुर्द, 15 जून को छैगांवमाखन का दौरा किया जायेंगा।
क्रमांक/49/2015/511/षर्मा

No comments:

Post a Comment