AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 19 May 2015

खेल से बच्चों में प्रस्पिर्धा की भावना बढ़ती हैरूकलेक्टर

खेल से बच्चों में प्रस्पिर्धा की भावना बढ़ती हैरूकलेक्टर
ग्रीष्मकालीन खेल शिविर में कलेक्टर ने बांटे बच्चों को ड्रेस किट



खंडवा(19मई,2015) - बच्चों में अगर प्रतिस्पर्धा की भावना जाग्रत करना हो तो खेलों के प्रति उनको आकर्षित करना होगा। स्पोर्ट्स से जुडक़र ना बच्चों का शारिरीक विकास होता है बल्कि उनका बौध्दिक दृष्टिकोण भी बढ़ता है। खेलों से जीवन में एकाग्रता भी आती है इसलिए बच्चों को स्पोटर््स से वर्ष भर जुडक़र रहना चाहिए।
  उक्त उद्गार कलेक्टर श्री महेन्द्र कुमार अग्रवाल ने स्थानीय जीमखाना क्रिकेट ग्राउंड पर  आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल शिविर के दौरान व्यक्त किए। कलेक्टर श्री अग्रवाल  प्रातः 8 बजे जीमखाना क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंचे और उन्होंने क्रिकेट, वॉलीबाल, बॉस्केटबॉल ताईक्वांडों, खो-खो, टेबल टेनिस, बेडमिंटन, हॉकी आदि के विभिन्न खेल शिविरों में भाग ले रहे खिलाडियों को ड्रेस किट वितरीत किए। श्री अग्रवाल ने कहा कि मुझे अत्यंत खुशी हो रही है कि यहां पर 6 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक की उम्र के बच्चे ग्रीष्मकालीन खेल शिविरों में भाग ले रहे हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए ही हम उच्च कोटि के कॉटन के टीशर्ट बच्चों को वितरीत कर रहे हैं ताकि वह वर्ष भर इनके साथ स्पोर्ट्स से जुड़े रहें। उन्होंने कहा कि हमारे खंडवा में जो खेल शिविर हैं उसमें सभी बच्चों को टीशर्ट बांटी जाएंगी। श्री अग्रवाल ने विभिन्न कोच की मांग पर टेबल टेनिस के बैट उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने लॉन टेनिस का कोर्ट, हॉकी के लिए मैदान और डीआरपी लाइन पुलिस ग्राउंड पर साफ स्वच्छ मैदान के साथ ही वर्ष भर खिलाडिय़ों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था कराने के भी निर्देष दिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि खंडवा से हॉकी के कईं खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। इसी प्रकार यहां के प्रतिभाओं को देश विदेश में नाम मिले ऐसे अवसर खेल एवं युवा क्लयाण विभाग उपलब्ध कराएगा। संचालन कर रहे प्रफुल्ल मण्डलोई ने जानकारी देते हुए बताया कि पॉवर ग्रिड ऑफ कार्पोरेशन और श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के सहयोग से जिले भर के 600 बच्चों को स्पोटर््स ड्रेस किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर खेल एवं युवक कल्याण विभाग के मनोजसिंह, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सदानंद यादव, उपाध्यक्ष डीएस तोमर, जिला शिक्षा खेल अधिकारी इरशाद खान, डीडी डोंगरे, पत्रकार देवेन्द्र जायसवाल मंजीत हॉकी कोच आदि उपस्थित थे। 
     क्रमांक/32/2015/494/काषिव

No comments:

Post a Comment