AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 May 2015

लापरवाह समिति प्रबंधकों के विरूद्ध करें सख्त कार्यवाही

लापरवाह समिति प्रबंधकों के विरूद्ध करें सख्त कार्यवाही
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बैठक में दिए निर्देष


खण्डवा 27 मई,2015 - कृषि महोत्सव के दौरान किसानों को हाल ही में प्रारंभ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंषन योजना की जानकारी दी जायंे तथा उन्हें खाद के अग्रिम उठाव के लिए प्रेरित किया जायें और उन्हें बताया जाये कि अग्रिम उठाव के लिए किसानों को कोई अतिरिक्त ब्याज देने की जरूरत नहीं है। सभी समिति प्रबंधक अपने-अपने क्षेत्र के किसानों को इन बीमा योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए हर संभव प्रयास करें। लापरवाही बरतने वाले समिति प्रबंधकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेंगी। यह बात कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला सहकारी बैंक के समिति प्रबंधकों की बैठक में कही। बैठक में बैंक के महाप्रबंधक श्री ए.के.जैन, उपायुक्त सहकारिता मदन गजभिये सहित जिले के सभी एसडीएम भी बैठक में मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने निर्देष दिए कि जिन किसानों के सहकारी बैंक में खाते नही है उनके खाते जीरो बैंलेस पर खोले जायें तथा सभी ग्रामीण खातेधारकों को नई बीमा योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए उनके आवेदन भरवायें। उन्होंने कहा कि असंगठित मजदूरांे व किसानों के लिए अटल पेंषन योजना एक वरदान की तरह है, अतः सभी ग्रामीणजनों को अटल पंेषन योजना से भी लाभान्वित करने हेतु उनके आवेदन भरवायें। उन्होंने निर्देष दिए कि किसी भी ग्रामीण से बीमा की प्रीमियम राषि नगद न ली जायें बल्कि उसके खाते से कटवाई जायें। उन्होंने बताया कि दुर्भाग्यवष यदि किसी ग्रामीण की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनों को बीमा राषि प्राप्त करने के लिए बीमा कंपनी के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे बल्कि बैंक द्वारा उसके खाते में बीमा राषि जमा की जायेंगी। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि जिन परिवारांे के खाते नही है उनके संयुक्त खाते भी खोले जा सकते है तथा परिवार के सभी सदस्यों का बीमा प्रीमियम इस संयुक्त खाते से काटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सहाकरी बैंक द्वारा किसानों को ब्याज रहित कृषि ऋण वितरित किए गए है। किसानों से ऋण की इस राषि की वसूली करें।  जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक श्री ए.के.जैन ने समिति प्रबंधकों से कहा कि सभी किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनवायें जायें। उन्होंने कहा कि जिले के कुछ ही किसानों के क्रेडिट कार्ड बनना शेष है, अतः यथाषीघ्र शेष किसानों के क्रेडिट कार्ड तैयार करा लिये जायें। 
 क्रमांक/72/2015/532/षर्मा

No comments:

Post a Comment