AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 30 May 2015

प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं के लिए लक्ष्य आवंटित

प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं के लिए लक्ष्य आवंटित

खण्डवा 30 मई,2015 - हाल ही में प्रारंभ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जिले के सभी नागरिकों को लाभान्वित करने के प्रयास किए जा रहे है। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने बताया कि 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के सभी नागरिकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा 18 से 70 वर्ष आयु वर्ग के सभी नागरिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिए सभी एसडीएम, जनपद पंचायतों के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों तथा तहसीलदारों को निर्देष दिए गए है। इन अधिकारियों से कहा गया है कि जिले की मतदाता सूची में से अपने-अपने क्षेत्र के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हर नागरिक का बैंक में खाता खुलवाकर उन्हंे बीमा योजना का लाभ दिलाया जायें। इसके लिए लीड बैंक अधिकारी व सभी बैंकर्स को भी हिदायत दी गई है कि वे अपने क्षेत्र के हर नागरिक का खाता खोले उन्होंने बताया कि लीड बैंक अधिकारी को 2 लाख इन बीमा योजनाओं के कोरे फार्म छपवाने के  निर्देष दिए गए है जो कि पात्र नागरिकों के संख्या के मान से सभी जनपद पंचायतों के सीईओ व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दे दिए जायेंगे। 
  कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सभी एसडीएम को निर्देष दिए कि जिन खाताधारकों के खाते में जीरो बैंलेस है उनसे कम से कम 25 रूपये खाते में जमा करायें जायें ताकि वे कम से कम दुघर्टना बीमा का लाभ ले सके। इस राषि की व्यवस्था भी यदि गरीब नागरिक नहीं कर पाते है तो राषि की व्यवस्था संबंधित क्षेत्र के दानदाताओं व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से की जायें। इसके अलावा जिले के सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख स्थलों पर इन बीमा योजनाओं की जानकारी देने वाले बड़े - बड़े आकार के प्लेक्स बोर्ड, व होर्डिंग लगवाने के निर्देष मुख्य नगर पालिका अधिकारियों व सभी एसडीएम को दिए गए है। 
क्रमांक/96/2015/556/षर्मा

No comments:

Post a Comment