AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 23 May 2015

मतदाता कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के कार्य में गति लाये - कलेक्टर डॉ. अग्रवाल

मतदाता कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के कार्य में गति लाये
- कलेक्टर डॉ. अग्रवाल

खण्डवा 23 मई,2015 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एम.के. अग्रवाल सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देष दिए है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं के फोटोयुक्त परिचय पत्र व उनके आधार कार्ड की जानकारी को लिंक कराये। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देषित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी बीएलओ को इस कार्य में गति लाने के लिए उनकी नियमित बैठकें लेकर यह कार्य समय-सीमा में पूर्ण करायें। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोई भी मतदाता अपने मोबाईल से एसएमएस के माध्यम से अपने मतदाता कार्ड व आधार नम्बर को स्वयं लिंक कर सकता है। इसके लिए मतदाता को अपने मोबाईल के मेसेज बॉक्स में ईसीआई लिंक टाईप कर स्पेस देना होगा। इसके बाद मतदाता को अपना वोटर आईडी नम्बर टाईप कर फिर स्पेस देना होगा तथा उसके बाद आधार नम्बर टाईप करना होगा। इस मेसेज को 51969 पर एसएमएस करने पर लिकिंग का कार्य पूर्ण हो जायेंगा और मतदाता के पास एसएमएस के माध्यम से जवाब आ जायेंगा। उन्होंने बताया कि जिले में फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र व आधार नम्बर लिंक कराने का कार्य लगातार जारी है। अबतक मांधाता विधानसभा क्षेत्र में 187471 मतदाताओं में से 19660, हरसूद के 194653 में से 36974, खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के 245559 में से 36680, पंधाना विधासभा क्षेत्र के 236032 में से 41472 मतदाताओं के आधार नम्बर उनके मतदाता कार्ड से लिंक किए जा चुके है। 
क्रमांक/58/2015/520/षर्मा

No comments:

Post a Comment