AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 23 May 2015

कृषि क्रांति रथ हरसूद की 42 पंचायतों में देगा खेती की नई तकनीकों की जानकारी

कृषि क्रांति रथ हरसूद की 42 पंचायतों में देगा खेती की नई तकनीकों की जानकारी

खण्डवा 23 मई,2015 - आगामी 25 मई से 15 जून तक जिले में कृषि महोत्सव आयोजित किया जायेंगा। कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने उप सं चालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे को निर्देष दिए है कि प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय से एक-एक कृषि क्रांति रथ समारोह पूर्वक रवाना किए जायें तथा जिस गॉंव में यह रथ जायें वहॉं उस गॉंव में पदस्थ सभी अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित रहें। इस दौरान ग्रामीणों को खेती की नई-नई तकनीक तथा जैविक खेती की जानकारी दी जाए।
उप संचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे ने बताया कि कृषि क्रांति रथ हरसूद विकासखंड के ग्राम छनेरा में प्रातः 8 बजे जायेंगा। यहॉं किसानों को खेती की नई-नई तकनीक तथा जैविक खेती की जानकारी देकर यह रथ प्रातः 11ः30 बजे देवल्दी तथा अपरांह 3 बजे सात्रीपुनर्वास जायेंगा। इसी तरह 26 मई को यह रथ प्रतापपुरा, सडियापानी पु.आ. व सडियापानी सरकार, 27 मई को भवानिया, निषानिया व रामपुरी, 28 मई को बोरीसराय, सोनखेडी व छापाकुण्ड, 29 मई को बौथियाकलां, दगडखेडी व बहैडी, 30 मई को धनौरा, पिपलानी व भवरली, 31 मई को पलानीमाल, मुगलरैयत व मौजवाडीमाल का दौरा कृषि क्रांति रथ द्वारा किया जायेंगा।
1 जून को कृषि क्रांति रथ सुबह 8 बजे से शाहपुरा,, प्रातः11ः30 बजे धारूखेडी तथा अपरांह 3 बजे तोरनिया जायेंगा। इसके बाद 2 जून को रथ बरूड, कसरावत, व डोटखेडा, 3 जून को रेवापुर, भराडी व बडखालिया, 4 जून को चारखेडा, सेल्दा व उण्डेल रैयत, 5 जून को मांडला, सोमगांव व कोडियाखेडा , 6 जून को छाल्पीखुर्द, सिंगाजी पुर्नवास व षिवरिया, 7 जून को मोहनाकलां देवलामाफी व दिनकरपुरा, 8 जून को हरसूद में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय संगोष्ठी कृषिक्रांति रथ उपलब्ध रहेंगा। 
क्रमांक/54/2015/516/षर्मा

No comments:

Post a Comment