AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 May 2015

किसानों को दी जा रही है खेती की उन्नत तकनीकों की जानकारी

किसानों को दी जा रही है खेती की उन्नत तकनीकों की जानकारी
आज कृषि क्रांति रथ करेंगे जिले के 20 गॉवों का भ्रमण


खण्डवा 26 मई,2015 - कृषि महोत्सव का शुभारंभ 25 मई को हो चुका है। यह महोत्सव आगामी 15 जून तक जारी रहेगा। इस दौरान सभी विकासखण्डों में कृषि क्रांति रथ प्रतिदिन तीन-तीन पंचायतों का भ्रमण कर रहे है। पहले दिन विधायक खण्डवा श्री देवेन्द्र वर्मा ने बड़गॉंव गुर्जर में, विधायक पंधाना श्रीमती योगिता बोरकर ने ग्राम सिंगोट, विधायक मांधाता श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर ने मूंदी में कृषि क्रांति रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने छैगॉंवमाखन में कृषि क्रांति रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा बलड़ी, हरसूद व खालवा में जनपद अध्यक्षों ने कृषि क्रांति रथों को रवाना किया। 
  27 मई को कृषि क्रांति रथ खण्डवा विकास खण्डवा के डोंगर गॉंव , पिपल्या एवं मातपुर, पंधाना विकास खण्ड के ग्राम पोखरकला, पांगरा व बरार रैयत, छैगॉंवमाखन के ग्राम छिरवेल, बरूड, व भौजाखेडी, हरसूद के ग्राम भवानिया, निषानिया व रामपुरी, खालवा के ग्राम जोगीबेडा, आषापुर व रजूर, पुनासा के ग्राम जलकुऑं, बिजोरामाफी व गुलगॉंव रैयत, तथा बलडी विकासखण्ड के ग्राम लहाडपुर, व गडबडी माल ग्रामों का दौरा करेंगे। 
क्रमांक/64/2015/526/षर्मा

No comments:

Post a Comment