AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 6 September 2021

अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री श्रीवास्तव ने नलजल योजना का निरीक्षण किया

 अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री श्रीवास्तव ने नलजल योजना का निरीक्षण किया


खण्डवा 06 सितम्बर, 2021 - खंडवा जिले के विकासखंड खंडवा में अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री मलय श्रीवास्तव एवं प्रमुख अभियन्ता श्री के. के. सोनगरिया द्वारा रविवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पांझरिया में 76.43 लाख की लागत से निर्मित की गई नलजल योजना का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्राम की 1 लाख लीटर की पानी की टंकी एवं ग्राम के शाला परिसर में की गई पेयजल व्यवस्था के कार्य की गुणवत्ता पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण यंत्री खरगोन मंडल श्री डी. एल. सुर्यवंशी, कार्यपालन यंत्री श्री अविनाश दिवाकर, सहायक यंत्री श्री अनुपम गहोई, उपयंत्री श्री रिदम शाह उपस्थित रहे। इस मौके पर अधिकारीगणों द्वारा ग्रामीणों एवं ग्राम की पेयजल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों से चर्चा की गई।

No comments:

Post a Comment