ग्राम टाकली में विधिक जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
खण्डवा 4 सितम्बर, 2021 - ग्राम टाकली तहसील छैंगावमाखन जिला खण्डवा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री एल.डी.बौरासी के मार्गदर्शन में व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव श्री हरिओम अतलसिया की अध्यक्षता व जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई की सहभागिता व समन्वय से विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में ग्राम टाकली मोरी के सरपंच श्रीमति प्रमिला राधेश्याम तंवर, पैरालीगल वालंटियर्स श्री गणेश कनाडे, सरपंच प्रतिनिधि श्री राधेश्याम तवंर, स्कूल के शिक्षकगण श्रीमति शीला तिवारी, श्रीमति किरण खण्डेलवाल, श्री श्याम सुन्दर गीते, श्री मुकेश कुमार पटेल व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सपना नामदेव, ग्रामवासी, छात्र आदि उपस्थित थे।
शिविर के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया द्वारा ग्रामवासियों व उपस्थित छात्रों आदि को बताया कि विधिक जानकारी के अभाव में व्यक्ति अपने अधिकारों का प्रभावीढंग से उपयोग नही कर पाता हैं इसलिए आज के समय में व्यक्ति को कानूनी जानकारी होना आवश्यक है तभी वह शासन प्रशासन की व ग्राम पंचायत आदि की योजनाओं का सही ढंग से लाभ ले सकता है। साथ ही उनके द्वारा पर्यावरण के महत्व, नालसा की योजना, लोक अदालत, पीड़ित प्रतिकर आदि विभिन्न कानून की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा उपस्थित लोगों को को बताया कि किसी भी प्रकार के नशे के सेवन के कारण व्यक्ति स्वंय के साथ-साथ अपने परिवार का भविष्य भी अधंकारमय बना देता है इसलिए सभी को नशे के उपयोग से स्वंय भी एवं दूसरो को बचना चाहिए साथ ही उनके द्वारा आयुष्मान योजना, शासन की योजना व भारत का अमृत महोत्सव, नालसा की योजना, मनरेगा, शिक्षा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के कार्य आदि विभिन्न योजना व कानून की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन पैरालीगल वालंटियर्स श्री गणेश कनाडे ने किया एवं आभार ग्राम टाकली मोरी के स्कूल के प्रधान अध्यापक शीला तिवारी ने माना।
No comments:
Post a Comment