AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 14 September 2021

‘‘राष्ट्रीय हिन्दी दिवस‘‘ पर हिन्दी की उपयोगिता व महत्व के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

 ‘‘राष्ट्रीय हिन्दी दिवस‘‘ पर हिन्दी की उपयोगिता व महत्व के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

खण्डवा 14 सितम्बर, 2021 - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा द्वारा मंगलवार को ‘‘राष्ट्रीय हिन्दी दिवस’’ के अवसर पर ए.डी.आर. सेंटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा में हिन्दी की उपयोगिता व महत्व एवं विधिक जानकारी के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री एल.डी. बौरासी की अध्यक्षता में व विशेष अतिथि श्रीमति श्यामा बौरासी व श्रीमति मीरा अतलसिया की उपस्थिति एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री हरिओम अतलसिया के समन्वय व सहभागिता से जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के सामाजिक कार्यकतागण आदि उपस्थित थे। 

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष श्री एल.डी. बौरासी द्वारा सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि हिन्दी भाषा ही नही भावों की अभिव्यक्ति है हिन्दी भाषा अनेकता में एकता को स्थापित करने की सूत्रधार हैं। इस अवसर पर उनके द्वारा कहा कि उनके द्वारा अपने न्यायिक सेवा काल में कई न्यायिक कार्यवाही में हिन्दी भाषा का प्रयोग किया गया हैं साथ ही उनके द्वारा कहा कि हिन्दी भाषा में शब्दों की व्याख्या अद्भूत है। इसके साथ ही उनके द्वारा हिन्दी भाषा के महत्व व उपयोगिता आदि के बारे में अपने विचार व्यक्त किये गये। 

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के सचिव श्री हरिओम अतलसिया द्वारा कहा कि आज भी हिन्दी में लिखी गयी कई कविता, रचना, कहानी, आदि काफी प्रसिद्ध हैं। हिन्दी भाषा अपने आप को भारतीय व गौरवान्वित महसूस कराती है। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा कहा कि हिन्दी हमारे देश का गौरव है और हमारा मान है इसलिए देश के नागरिक को न केवल हिंदी आनी चाहिए बल्कि उसे हिंदी का सम्मान भी करना चाहिए। 

कार्यक्रम में लेखक संघ के अध्यक्ष डॉ. जगदीश चौरे, श्री देवेन्द्र जैन, श्रीमति मंगला चौरे, श्री रघुवीर शर्मा, श्रीमति शंाता गीते, श्री श्यामसुन्दर तिवारी, श्री महेश मूलचंदानी, श्री राधेश्याम शाक्य,  श्री सुनील चोरे, श्री सुरेन्द्र गीते, श्री सुभाष शर्मा, श्री देवेन्द्र जैन सहित विभिन्न उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा हिन्दी भाषा पर काव्य गोष्ठी, कविताएं, रचना आदि का पाठ किया एवं हिन्दी के महत्व एवं वर्तमान में हिन्दी भाषा की स्थिति के बारे में अपने विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम में पैरालीगल वालंटियर्स श्री मनोज वर्मा, श्रीमति सुनीता मोहे, श्री अब्बास अली, श्री दीपक लाड, श्री जितेन्द्र सिहं आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा किया एवं आभार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया द्वारा व्यक्त किया गया।


No comments:

Post a Comment