‘‘जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति‘‘ की बैठक सम्पन्न
खण्डवा 08 सितम्बर, 2021 - जल जीवन मिशन अंतर्गत खण्डवा जिले में किए जा रहे कार्यो की समीक्षा के लिए ‘‘जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति‘‘ की बैठक कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत 38 ग्रामों में पूर्ण हुए कार्यो का वेरिफिकेशन करवाया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही नल कनेक्शन के दौरान रोड की खुदाई करने पर पूर्ण हो चुके कार्यो के दौरान रोड की मरम्मत की जायें, जिसका प्रमाणिकरण भी लिया जायें। उन्होंने कहा कि जो कार्य प्रगतिशील है, उन्हें समय सीमा में पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपने अपने ग्रामों में पूर्ण हुए कार्यो का सत्यापन करें। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे सहित समिति के सदस्य भी मौजूद थे।
बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री अविनाश दीवाकर ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 2023 तक जिले के सभी ग्रामीण परिवारों को घरेलू कनेक्शन के माध्यम से पर्याप्त एवं गुणवत्ता युक्त पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। जिले में जल जीवन मिशन के प्रारंभ होने से 31 अगस्त तक कुल 70080 को घरेलू नल कनेक्शन दिया गया। उन्होंने बताया कि 113876 ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन उपलब्ध कराये गए। मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत खण्डवा का 7वां स्थान है। जल जीवन मिशन अंतर्गत 969 स्कूलों में कनेक्शन उपलब्ध कराये गए। इसी प्रकार 917 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर नल कनेक्शन प्रदान किए गए।
No comments:
Post a Comment