पोषण संवाद और कोरोना वायरस से बचाव कार्यशाला का आयोजन
खण्डवा 8 जून, 2021 - मंगलवार को पुनासा ब्लॉक की सभी आंगनवाडि़यों में पोषण संवाद और कोरोना वायरस से बचाव के संदर्भ में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में ग्राम की सभी महिलाओं को पोषण के महत्व के संदर्भ में बताया गया। इसके अलावा कोरोना वायरस से बचाव कैसे किया जाए एवं छोटे बच्चों को कैसे सावधानीपूर्वक रखा जाए इस संदर्भ में जानकारियां प्रदान की गई। इसके अलावा वैक्सीनेशन के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई। कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र तरीका वैक्सीनेशन है, इस संदर्भ में भी जानकारी प्रदान की गई। पुनासा ब्लाक के सभी ग्रामों की आंगनवाडि़यों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर जरूरतमंद हितग्राहियों को पूरक पोषण आहार भी प्रदान किया गया।
कार्यशाला के आयोजन के संदर्भ में परियोजना अधिकारी राजेंद्र सिंह सोलंकी के द्वारा बताया गया कि यह आयोजन पुनासा ब्लॉक के सभी सेक्टर मोहना, पुनासा, ओंकारेश्वर, बीड़, मूंदी, बांगरदा, मोरधड़ी, खुटलाकला सभी जगह आयोजित किया गया। इस कार्यशाला को आयोजित करवाने का मकसद जनता को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना और कोरोना वायरस से बचाव कैसे किया जाए इस संदर्भ में जानकारी देना। इसके अलावा पोषण के महत्व को सभी को जानना आवश्यक है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सेक्टर सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, आशा, एएनएम और जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी खंडवा और एसडीएम के द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की गई और कहा गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार जारी रखें जाएं ताकि जनता को शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके और जनता जागरूक हो सके।
No comments:
Post a Comment