सफलता की कहानी
खण्डवा 8 जून, 2021 - हरसूद ब्लॉक के ग्राम रामपुरी निवासी श्री पवन बाके गुर्जर उम्र 35 वर्ष की गत दिनों तबीयत खराब व सांस लेने में परेषानी होने पर उनके परिजनों ने इन्दौर प्रायवेट टू केयर अस्पताल में 10 अप्रैल को भर्ती कर 19 दिन तक ईलाज कराने के बाद भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उनके गॉव वालों ने पवन के परिजनो को कहा कि मेडिकल कॉलेज संबंद्ध जिला चिकित्सालय ख्ंाडवा में अच्छा ईलाज होता है। पवन के परिजनो ने इन्दौर से डिस्चार्ज कर 29 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज संबंद्ध जिला अस्पताल कोविड केयर सेंटर में भर्ती करावाया। पवन ने बताया कि मेरी स्थिति गंभीर अवस्था मंे थी मेरा अंॉक्सीजन सेचुरेषन भी कम होने के कारण मुझे चिकित्सकों के दल द्वारा आईसीयू में बॉयपेप पर रखकर उपचार किया। पवन ने बताया कि विगत 22 दिन तक बॉयपेप पर रखा गया, उसके पष्चात मेरे स्वास्थ्य मे सुधार आने पर बॉयपेप हटा दिया गया और 40 दिन बाद स्वस्थ होने पर 8 जून को डिस्चार्ज किया गया।
पवन ने बताया कि मैंने तो जीने की आष ही छोड़ दी थी, लेकिन डॉ. पंकज जैन, डॉ. मेाहित गर्ग, डॉ. रंजीत बडोले, डॉ. योगेष षर्मा और डॉ. श्वेता, डॉ. षिखा ने नियमित रूप से मेरा हौसला अफजाई करते हुए विष्वास दिलाते रहे कि आप ठीक होकर ही जाओगे और उनके दृढ़ विश्वास और हौसले से आज मे कोरोना महामारी की जंग जीत कर अपने परिवार के साथ घर जा रहा हूॅ। मेरा चिकित्सकों के दल के द्वारा नियमित रूप से उपचार किया गया। पवन ने जाते वक्त भावुक होते हुये सभी स्टॉफ एवं चिकित्सकांे को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्टॉफ का व्यवहार बहुत मधुर है। पवन ने सभी नागरिको से अपील की है कि कोविड गाईडलाइन का पालन करे मास्क लगाये दो गज की दूरी बनाकर रखे तथा अपना व अपने परिवार को सुरक्षित रखे।
No comments:
Post a Comment