परिवहन विभाग द्वारा निःषुल्क लर्निंग एवं स्थायी लायसेंस बनाये गए
खण्डवा 17 जून, 2021 - अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन विभाग के अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौरे ने बताया कि मध्यप्रदेष शासन व्दारा जनहित में महिलाओं के लायसेंस बनाने हेतु जागरूगता के उद्देष्य से चालन अनुज्ञप्ति के लिये आवेदन करने वाली महिला आवेदको को निःषुल्क आवेदन का प्रावधान किया गया। जो समस्त छात्राओं व महिलाओं के लिये एक लाभदायक सौगात है। परिवहन विभाग के अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौरे ने बताया कि अब छात्रायें व महिलाएं लर्निंग एवं स्थायी लायसेंस हेतु निःषुल्क ऑनलाईन आवेदन करती है। छात्राओं व महिलाओं के निःषुल्क लर्निंग 7682 एवं स्थायी 5706 लायसेंस बनाये गये है। छात्राओं व महिलाओं व्दारा निःषुल्क लर्निंग एवं स्थायी लायसेंस का आवेदन कर, लायसेंस प्राप्त किये जा रहे है। इससे उनमें काफी हर्ष है, षासन व्दारा प्रदत्त उक्त योजना का लाभ छात्राओं व महिलाओं को वर्तमान में भी प्राप्त हो रहा है।
No comments:
Post a Comment