सफलता की कहानीवकील पिता के पुत्र ने अपनी मेहनत से बनाई राह
खण्डवा 17 जून, 2021 - वकील पिता की महत्वकांक्षा पुत्र को अपने पेषे से जोड़कर आगे बढ़ाने की थी किन्तु मेडिकल छात्र के मन समाज सेवा एवं अन्त्योदय की भावना से लबरेज जो मेडिकल की पढ़ाई को अपनी विचार धारा से जोड़ कर सपनों को साकार करने की भावना रखता था। पूँजी का अवरोध बीच में आ रहा था। पिता की महत्वकांक्षा और अन्त्योदय की भावना के द्वंद के बीच आर्थिक रूकावट को दूर करने की चिंता रहती थी। इसी बीच जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र खण्डवा से मिले मार्गदर्षन और मध्यप्रदेष शासन की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की जानकारी मिलने पर आषा की किरण दिखाई दी। इस दिषा में अविलंब प्रयास किया और सफलता भी मिली। मेरे द्वारा इस योजना में आनलाईन आवेदन करने के बाद जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र खण्डवा ने टास्क फोर्स समिति की अनुषंसा पर मेरा प्रकरण भारतीय स्टेट बैंक आनंद नगर भेजा गया। बैंक ने 12.00 लाख रूपए का ऋण ईएनटी केयर सेंटर से प्रदान किया। इस ऋण पर शासन के नियमानुसार सब्सिडी भी प्राप्त हुई। आज शासन की इस योजना का लाभ लेकर मेडिकल की पढ़ाई के बाद स्वयं द्वारा स्थापित झंवर ईएनटी केयर सेंटर किसी पहचान का मोहताज नहीं है। यह सफलता की कहानी श्री झंवर वकील के पुत्र डॉ. कविष झंवर की है। इससेंटर के माध्यम से डॉ. झंवर समाज सेवा एवं अन्त्योदय की अपनी विचार धारा को सतत आगे बढ़ा रहे हैं। डॉ. झंवर के इस प्रयास से पिता भी संतुष्ट हैं।

No comments:
Post a Comment