AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 18 June 2021

कक्षा 9 वीं में प्रतीक्षासूची में सम्मिलित विद्यार्थियों का प्रवेश प्रारंभ

 कक्षा 9 वीं में प्रतीक्षासूची में सम्मिलित विद्यार्थियों का प्रवेश प्रारंभ

खण्डवा 18 जून, 2021 - जिला स्तरीय श्री रा. ना. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा में कक्षा 09 वी प्रवेश हेतु उत्कृष्ट विद्यालय चयन परीक्षा वर्ष 2021 में मेरिट में चयनित विद्यार्थियों के प्रवेश लेने के पश्चात रिक्त रह गई सीटों पर प्रतीक्षा सूची ( waiting List ) में सम्मिलित विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। श्री रा.ना.शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा के प्राचार्य श्री आर.के.सेन ने बताया कि दिनांक 21,मार्च को आयोजित हुई उत्कृष्ट विद्यालय चयन परीक्षा वर्ष 2021 में उत्तीर्ण होकर प्रथम वेटिंग लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची संस्था के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। प्रथम प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित विद्यार्थी दिनांक 30,जून तक अपना पुर्णतः भरा हुआ आवेदन पत्र संस्था में जमा कर कक्षा 9 वी अपना प्रवेश सुरक्षित कर सकते है।संस्था सूचना पटल पर प्रदर्शित प्रथम प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित विद्यार्थियों को आवेदन फॉर्म का वितरण दिनांक 21,जून सोमवार से प्रातः 11 से 02 के मध्य संस्था से किया जावेगा।

श्री सेन ने बताया कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते आवेदन पत्र जमा करने हेतु प्रतिदिन 20 से 25 अभिभावकों को ही अल्प संमूह में आवेदन जमा करने हेतु संस्था में आमंत्रित किया जावेगा ताकि कोरोना गाइडलाइन का पुर्णतः पालन हो सके। श्री सेन ने अभिभावकों से निर्धारित दिनांक को ही अपने पुर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र संस्था में जमा करने व मास्क पहनकर संस्था में आने की अपील की है ।

No comments:

Post a Comment