हितग्राही मूलक अभियान 14 जून से प्रारंभ
खण्डवा 18 जून, 2021 - वर्तमान में कोविड-19 की परिस्थितियों के दृष्टिगत मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ जिले के सभी पात्र हितग्राहियोें तक पहुंचाने के उद्देश्य से ’’हितग्राही पात्रता अभियान’’ प्रारंभ किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत जिले के प्रत्येक ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में निवासरत परिवारों का सर्वे ग्राम, नगर स्तरीय अमले द्वारा किया जायेगा एवं उसकी मॉनिटरिंग जिला, विकासखण्ड, नगर, क्लस्टर, वार्ड, ग्राम, स्तर पर प्रभारियों द्वारा की जावेगी। सर्वेक्षण के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रत्येक ग्राम, नगर में मुनादी या अन्य साधनोें से नागरिकों को अवगत कराया जायेगा।
सर्वेक्षण दल के सदस्योें द्वारा पात्रताधारियों का चिन्हांकन करने तथा आवेदन प्राप्त करने के लिए घर-घर जाकर सर्वे किया जावेगा। सर्वे के दौरान अभियान दल के सदस्यों द्वारा संभावित हितग्रहियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त किया जावेगा एवं आवेदनों को सूचीबद्ध कर संबंधित क्लस्टर, वार्ड प्रभरी के माध्यम से नगर, खण्ड स्तरीय प्रभरी को सौंपा जावेगा।
नगर, खण्ड स्तरीय प्रभरी द्वारा उक्त आवेदनों को योजनावार पृथक कर आवेदनों के पात्रता व अपात्रता के परीक्षण हेतु आयुक्त नगर निगम, मुख्य नगर पालिक अधिकारी,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के नेतृत्व में गठित पात्रता परीक्षण दल को सौंपा जावेगा। उक्त दल में समस्त समस्त विभागों के नगर, खण्डस्तरीय सम्मिलित होंगे। पात्रता परीक्षणदल द्वारा आवेदनों के परिक्षण उपरांत पाये गये हितग्राहियों को योजना का लाभ दिये जाने हेतु आवेदनों का सत्यापन कर सूची बनाकर संबंधित शाखा,विभाग को प्रेषित की जावेगी।
नगरीय क्षेत्र हेतु आयुक्त नगर निगम, मुख्य कार्यपालिका अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं उक्त अभियान की समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन हेतु जिम्मेदार होंगे अभियान का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हो सके इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) भी समस्य-समय पर परिवीक्षण, समन्वय एवं मॉनिटरींग करेंगे अभियान के समस्त आदेश अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) के हस्ताक्षर से जारी होगे उक्त अभियान 14 जून से प्रारंभ होकर समस्त कार्यवाही दिनांक 30 जून को पूर्ण कर ली जावेगी।
No comments:
Post a Comment