AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 17 June 2021

कोविड टीकाकरण महा अभियान 21 जून से 30 तक

 कोविड टीकाकरण महा अभियान 21 जून से 30 तक
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वी.सी. में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से की अपील

खण्डवा 17 जून, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को भोपाल से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा की। इस दौरान सभी जिलों के कोविड प्रभारी मंत्री, राज्य स्तरीय प्रभारी अधिकारी, संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों ने भी भाग लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि आज हम अच्छी स्थिति में है, और हमारा पाजिटिविटी रेट कम हो गया है। यह आपके परिश्रम से संभव हो पाया है। ये आपकी ही मेहनत है, आपने सेवा का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि कोविड अनुरूप व्यवहार करना है, मास्क लगाना दो गज की दूरी रखना है और सेनेटाईजर या साबुन से अपने हाथोें को धोना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सघन टेस्टिंग जारी रहनी चाहिए, इसमंे कोई कमी न आए यह सुनिश्चित करें। इसके साथ किल कोरोना अभियान लगातार जारी रहे। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दौरान कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को काम लगातार करना है अन्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को कोविड-19 की गाईड लाईन अनुसार योगा करें एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ायें। 21 जून से 30 जून कोविड टीकाकरण महा अभियान चलाकर 18 वर्ष से अधिक वर्ष के नागरिको का टीकाकरण करवाना है इसके लिये जिले व ब्लााक और ग्राम स्तर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि, धर्मगुरू तथा अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी के सहयोग से कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का कार्य करेंगे इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाना है इसके लिये अधिक से अधिक टीकाकरण केन्द्र बनाये। वैक्सिनेशन कार्य हम सभी के लिये बहुत महत्वपूर्ण है, हम सबके सहयोग से वैक्सिनेशन कार्य सफल बनाकर कोरोना की तीसरी लहर को रोकना है। सभी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को कोविड के अनुकूल व्यवहार के लिये कार्य भी करवाना है।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड टीकाकरण करने के लिये प्रेरित करने के अनेक माध्यमों का उपयोग कर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण करवायें। खण्डवा कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेंस कक्ष में कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विवके सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, श्री राजेश जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment