17 से 23 सितम्बर तक मनाया जायेगा गरीब कल्याण सप्ताह
खण्डवा 15 सितम्बर, 2020 - राज्य शासन द्वारा 17 सितम्बर से 23 सितम्बर तक गरीब कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान राज्य, जिला, विकासखण्ड तथा पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। उप सचिव मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग श्री डी.के. नागेन्द्र ने बताया कि 16 सितम्बर को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सम्मिलित होने वाले 37 लाख नये हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ किया जायेगा। इसके अलावा आगामी 17 सितम्बर को पोषण माह के अंतर्गत कुपोषण से मुक्त की कार्ययोजना के संबंध में सरपंचों का उन्मुखीकरण, आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को दुग्ध वितरण तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति का वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि 18 सितम्बर को किसानों को बीमा राशि का सिंगल क्लिक से वितरण, 19 सितम्बर को वन अधिकार अधिनियम के पट्टे वितरण, 20 सितम्बर को स्व सहायता समूहों का सशक्तिकरण करने हेतु प्रतिमाह 150 करोड़ रूपयों का ऋण वितरण, 21 सितम्बर को ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स को ब्याज मुक्त 10 हजार रूपये का ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा 22 सितम्बर को मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप हेतु राशि वितरण एवं 23 सितम्बर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण तथा किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने के लिए सरकारी बैंक के सुदृढ़ीकरण हेतु 800 करोड़ रूपये की राशि का प्रदाय करने संबंधी कार्यक्रम आयोजित होंगे।
No comments:
Post a Comment