AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 21 September 2020

मुख्यमंत्री श्री चौहान के पुनासा प्रवास के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें

 मुख्यमंत्री श्री चौहान के पुनासा प्रवास के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने पुनासा में अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश 

खण्डवा 21 सितम्बर, 2020 -  कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने सोमवार को नर्मदा नगर स्थित एन.एच.डी.सी. गेस्ट हाऊस पुनासा में अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 23 सितम्बर को प्रस्तावित दौरे के संबंध में की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान को निर्देश दिए कि मास्क व सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा स्थल पर बने सेक्टर में कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जाए, जिन्होंने मास्क नहीं पहना है उन्हें मास्क वितरित करें। उन्होंने हेलीपेड पर एम्बूलेंस की व्यवस्था व कार्यक्रम स्थल पर अस्थाई चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, एसडीएम हरसूद डॉ परीक्षित झाड़े, एसडीएम पुनासा डॉ. ममता खेडे सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभागीय योजनाओं की जानकारी देने वाले फ्लेक्स तैयार करें और योजनाओं के बारे में जानकारी देने वाले पेम्पलेट हितग्राहियों को वितरित कराएं। बैठक में उन्होंने आने वाले लोगों के लिए पेयजल और अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने हितग्राहियों के भोजन की व्यवस्था व बैठक व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर वॉटर फ्रूफ टेंट लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों की सूची तैयार कर मंगलवार तक उपलब्ध करायें। उन्होंने वाहन पार्किंग व्यवस्था के संबंध में भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। 

No comments:

Post a Comment