AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 25 September 2020

गुरूवार रात में 24 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं, अब हुए कुल 1450 पॉजिटिव

 गुरूवार रात में 24 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं, अब हुए कुल 1450 पॉजिटिव 

खण्डवा 25 सितंबर 2020 - एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि गुरूवार रात में मेडिकल कॉलेज खण्डवा की प्रयोगशाला से कुल 24 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। उन्होंने बताया कि जो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें माता चौक के 4 मरीज, आनंद नगर के 2 मरीज, पुलिस लाइन, जगदम्बापुरम जसवाड़ी रोड, रवीन्द्र नगर, पंडित दीनदयाल नगर, रामनगर, सेक्टर नम्बर 7 हरसूद, ग्राम केनूद, बड़ाबम, नर्मदानगर पुनासा, नाकोड़ा नगर, रैहमापुर, गौतम नगर, बुधवारा बाजार, लौहारी नाका, ग्राम रूस्तमपुर, पदम कुण्ड वार्ड, बलवाड़ा एवं खड़कपुरा के मरीज शामिल है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1450 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है तथा 1133 मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके है। डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि जिले का रिकवरी रेट 78.14 है तथा एक्टिव केस का प्रतिशत 19.66 है। वर्तमान में जिले में 174 कोविड प्रभावित मरीज होम आईसोलेशन में है। 

No comments:

Post a Comment