AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 30 September 2020

उचित मूल्य की दुकान से सामग्री प्राप्त करने के लिए आधार सीडिंग अवश्य करायें

 उचित मूल्य की दुकान से सामग्री प्राप्त करने के लिए आधार सीडिंग अवश्य करायें

खण्डवा 30 सितम्बर 2020 - खण्डवा जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न पीओएस मशीन के माध्यम से वितरित किया जाता है। जिले में 2 लाख 40 हजार  राशन प्राप्त करने वाले परिवार है, कई हितग्राहियों के आधार नम्बर की जानकारी पीओएस मशीन में दर्ज नही है ,ऐसे  हितग्राहियों की सूची ग्राम पंचायत सचिव व उचित मूल्य दुकान विक्रेता के पास उपलब्ध है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला ने ऐसे हितग्राहियो से अपील की है कि वे तीन दिवस में अपना आधार कार्ड अपने क्षेत्र के पंचायत सचिव या उचित मूल्य की दुकान संचालक के पास जमा कराकर आधार सीडिंग करवा लेवें। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह से ऐसे सदस्य जिनका आधार नम्बर पीओएस मशीन में जुड़ा नहीं है, उन्हें उचित मूल्य की दुकान से सामग्री प्राप्त करने में परेशानी आ सकती है।

No comments:

Post a Comment