AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 26 September 2020

विधानसभा उपचुनाव में होगा नवीन तकनीक युक्त ईव्हीएम मशीनों का उपयोग

 विधानसभा उपचुनाव में होगा नवीन तकनीक युक्त ईव्हीएम मशीनों का उपयोग

खण्डवा 26 सितम्बर, 2020 - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा उप निर्वाचन में एम-2 मॉडल की ईव्हीएम के स्थान पर अब नवीनतम तकनीक से निर्मित एम-3 मॉडल की ईव्हीएम का उपयोग किया जायेगा। इस संबंध में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि एम-3 मशीनें एम-2 मशीनों से बेहतर हैं। पहले एम-2 मशीनों के अंतर्गत कंट्रोल यूनिट के साथ 4 बैलेट यूनिट ही जोड़ सकते थे, लेकिन अब नई मशीनों में 24 बैलेट यूनिट को जोड़ा जा सकेगा। ये मशीनें नोटा सहित 384 अभ्यर्थियों के लिए मतदान कराने में सक्षम हैं। उन्होंने बताया कि पहले उपयोग होने वाली एम-2 मशीनों में बैटरी चार्जिंग का प्रतिशत दिखाई नहीं देता था, लेकिन एम-3 मशीनों में अब यह दिखाई देगा। जिसके आधार पर पीठासीन अधिकारी बैटरी को बदल सकते हैं। नवीन एम-3 मशीनों में केन्डीडेट सेक्शन एवं बैटरी सेक्शन दोनों को पृथक-पृथक सील्ड किया जाता है। जिससे बैटरी लाइफ कम होने पर पीठासीन अधिकारी बैटरी सेक्शन को खोलकर उसे बदल सकते हैं। इन मशीनों का वजन कम होने के कारण इन्हें लाने-ले जाने में भी सुविधा होगी।

No comments:

Post a Comment