AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 24 September 2020

पीपीपी मोड पर स्थापित होगा ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर, आवेदन आमंत्रित

 पीपीपी मोड पर स्थापित होगा ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर, आवेदन आमंत्रित

खण्डवा 24 सितंबर 2020 - परिवहन आयुक्त के निर्देश अनुसार सभी जिलों में पीपीपी मोड पर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किए जायेंगे। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौरे ने बताया कि इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने के लिए मान्यता प्राप्त शासकीय उत्क्रम, स्वैच्छिक संगठन, ट्रस्ट, सहकारी संस्थाएं व वाहन निर्माता एवं अन्य फर्म भी आवेदन कर सकती है। प्राप्त आवेदनों में से पात्र संस्थानों के आवेदनों को सड़क परिवहन व राज्य मार्ग मुद्रालय द्वारा ट्रेनिंग संस्थान हेतु अनुदान दिया जायेगा। एक जिले में एक ही ट्रेनिंग सेंटर प्रारंभ होगा। परियोजना की लागत का 50 प्रतिशत तथा अधिकतम 1 करोड़ रूपये दी जा सकेगी। आवेदक के स्वामित्व में 2 एकड़ भूमि या 10 वर्ष की लीज, कम्प्यूटर एवं मल्टीमीडिया द्वारा व्याख्यान कक्ष, हल्के व भारी वाहनों के लिए अलग अलग सेम्यूलेटर, ब्राण्डबेण्ड कनेक्टिवीटी तथा बायोमेट्रिक अटेंडेंस की सुविधा, ड्राइविंग प्रेक्टिस के लिए ड्राइविंग ट्रेक, दौरे नियंत्रण से युक्त एक हल्का व एक भारी वाहन कम से कम 2 वाहन, महिला व पुरूषों के लिए अलग अलग शौचालय, वर्कशॉप भी होना आवश्यक है। आवेदन पत्र जिला परिवहन कार्यालय में जमा किए जा सकते है। 

No comments:

Post a Comment