AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 28 September 2020

मांधाता उप निर्वाचन के लिए स्थैतिक निगरानी दल गठित

 मांधाता उप निर्वाचन के लिए स्थैतिक निगरानी दल गठित

खण्डवा 28 सितम्बर 2020 - मांधाता विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान होने वाली गतिविधियों की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने स्थैतिक निगरानी दलों का गठन करने संबंधी आदेश जारी किए है। प्रत्येक दल में 3 शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ये कर्मचारी अपने निर्धारित स्थान पर रहकर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। जारी आदेश अनुसार अंधारवाड़ी के लिए गठित स्थैतिक निगरानी दल में प्रातः 8 से अपरान्ह 4 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक श्री अखिलेश मलतारे, प्रधान आरक्षक श्री मनोज, आरक्षक श्री नन्हीलाल व विपिन तथा 1 वीडियोग्राफर को नियुक्त किया गया है। इसी तरह दोपहर 4 से रात 12 बजे की शिफ्ट में वनपाल श्री दिनेश श्रीवास, आरक्षक मुकेश, जितेन्द्र व वीडियाग्राफर को तैनात किया गया है। जबकि रात्रि 12 से प्रातः 8 बजे की शिफ्ट में सहायक उप निरीक्षक प्रकाश मण्डलोई, वनरक्षक सुभाष पटेल व आरक्षक प्रभु एवं महेन्द्र के साथ 1 वीडियोग्राफर तैनात किया गया है। 

सुलगांव के लिए गठित स्थैतिक निगरानी दल में प्रातः 8 से अपरान्ह 4 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक गंगाराम नरवरे, उप निरीक्षक श्री सीताराम सोलंकी, आरक्षक मुकेश तथा 1 वीडियो ग्राफर को नियुक्त किया गया है। इसी तरह दोपहर 4 से रात्रि 12 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक श्री जयेश अत्रे, सहायक उप निरीक्षक श्री थानसिंह चौहान, आरक्षित श्री रंजीत व वीडियाग्राफर को तैनात किया गया है। जबकि रात्रि 12 से प्रातः 8 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक श्री गोपाल अंचल, उप निरीक्षक श्री श्यामलाल ओछाने, आरक्षक अयाजु शेख के साथ 1 वीडियोग्राफर तैनात किया गया है। मोरटक्का के लिए गठित स्थैतिक निगरानी दल में प्रातः 8 से अपरान्ह 4 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक श्री दीपमाला पाटिल, सहायक उप निरीक्षक श्री नानकराम वर्मा, आरक्षक अनिता व रीना के साथ 1 वीडियोग्राफर को नियुक्त किया गया है। इसी तरह अपरान्ह 4 से रात्रि 12 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक श्री लोकेश डाबर, सहायक उप निरीक्षक श्री रमेशचंद गोयल, आरक्षक रवि व अनिल के साथ 1 वीडियाग्राफर को तैनात किया गया है। जबकि रात्रि 12 से प्रातः 8 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक श्री दीपेन्द्र श्रीवास, सहायक उप निरीक्षक श्री अरूण बड़ोले, आरक्षक सुरेन्द्र व आशीष के साथ 1 वीडियोग्राफर तैनात किया गया है।

मांडला के लिए गठित स्थैतिक निगरानी दल में प्रातः 8 से अपरान्ह 4 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक श्री विमल अजनार, प्रधान आरक्षक श्री विश्राम, आरक्षक श्री शुभम, श्री विनोद के साथ 1 वीडियोग्राफर को नियुक्त किया गया है। इसी तरह अपरान्ह 4 से रात्रि 12 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक श्री चम्पालाल पटेल, प्रधान आरक्षक श्री महेश, आरक्षक सेलेस्टीन व नंदाराम के साथ 1 वीडियाग्राफर को तैनात किया गया है। जबकि रात्रि 12 से प्रातः 8 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक श्री हवाईलाल कलम, प्रधान आरक्षक श्री गणेश, आरक्षक श्री सागर व धनेश्वर के साथ 1 वीडियोग्राफर तैनात किया गया है। खैगांव के लिए गठित स्थैतिक निगरानी दल में प्रातः 8 से अपरान्ह 4 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक श्री देवेन्द्रसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक श्री शेख इजराईल, आरक्षक राजेश के साथ 1 वीडियोग्राफर को नियुक्त किया गया है। इसी तरह अपरान्ह 4 से रात्रि 12 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक श्री संदीप तिरोले, प्रधान आरक्षक श्री नंदराम, आरक्षक श्री दीपक के साथ 1 वीडियाग्राफर को तैनात किया गया है। जबकि रात्रि 12 से प्रातः 8 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक श्री अशोक बिरला, प्रधान आरक्षक श्री अनवर, आरक्षक श्री नरेन्द्र के साथ 1 वीडियोग्राफर तैनात किया गया है।

धनगांव के लिए गठित स्थैतिक निगरानी दल में प्रातः 8 से अपरान्ह 4 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक श्री अवधेश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक श्री राधेश्याम, आरक्षक श्री प्रदीप के साथ 1 वीडियोग्राफर को नियुक्त किया गया है। इसी तरह अपरान्ह 4 से रात्रि 12 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक श्री सियाराम सिंह, प्रधान आरक्षक श्री चिंतामण, आरक्षक पूरण के साथ 1 वीडियाग्राफर को तैनात किया गया है। जबकि रात्रि 12 से प्रातः 8 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक श्री धिरेन्द्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक श्री दिनेश डाबर, आरक्षक नितिन के साथ 1 वीडियोग्राफर तैनात किया गया है। इनपुन पुनर्वास के लिए गठित स्थैतिक निगरानी दल में प्रातः 8 से अपरान्ह 4 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक श्री इंदुसिंह नरगावे, प्रधान आरक्षक श्री कड़वाराम, आरक्षक गणेश व आनंदी के साथ 1 वीडियोग्राफर को नियुक्त किया गया है। इसी तरह अपरान्ह 4 से रात्रि 12 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक श्री हितेश रायकवार, प्रधान आरक्षक श्री उमाकांत, आरक्षक लतेश व पंकज के साथ 1 वीडियाग्राफर को तैनात किया गया है। जबकि रात्रि 12 से प्रातः 8 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक श्री लोकेश वर्मा, प्रधान आरक्षक श्री जयराम, आरक्षक श्री अनिल व श्री गोविंद के साथ 1 वीडियोग्राफर तैनात किया गया है।

कालमुखी के लिए गठित स्थैतिक निगरानी दल में प्रातः 8 से अपरान्ह 4 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक श्री प्रदीप प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक श्री बागसिंह, आरक्षक श्री समीर व श्री संजय के साथ 1 वीडियोग्राफर को नियुक्त किया गया है। इसी तरह अपरान्ह 4 से रात्रि 12 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक श्री निलेश चौहान, प्रधान आरक्षक श्री ओमप्रकाश, आरक्षक रघुवीर व केमता के साथ 1 वीडियाग्राफर को तैनात किया गया है। जबकि रात्रि 12 से प्रातः 8 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक श्री सत्यम सक्सेना, प्रधान आरक्षक श्री सूरज, आरक्षक श्री दुर्गेश व श्री सुनील के साथ 1 वीडियोग्राफर तैनात किया गया है। कडोली फाटे पर रा.नि. मण्डल किल्लौद के लिए गठित स्थैतिक निगरानी दल में प्रातः 8 से अपरान्ह 4 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक श्री राजेन्द्र वर्मा, आरक्षक श्री दीपक व श्री जितेन्द्र के साथ 1 वीडियोग्राफर को नियुक्त किया गया है। इसी तरह अपरान्ह 4 से रात्रि 12 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक श्री राजेन्द्र साल्वे, आरक्षक पंकज व ब्रम्हानंद के साथ 1 वीडियाग्राफर को तैनात किया गया है। जबकि रात्रि 12 से प्रातः 8 बजे की शिफ्ट में वनरक्षक श्री पवन वर्मा, आरक्षक श्री कुंजीलाल व श्री अवधनारायण के साथ 1 वीडियोग्राफर तैनात किया गया है।

No comments:

Post a Comment