AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 20 September 2020

शनिवार रात कुल 14 पॉजिटिव रिपोर्ट आईं

 शनिवार रात कुल 14 पॉजिटिव रिपोर्ट आईं
इस तरह अब कुल पॉजिटिव रिपोर्ट हुईं 1314

खण्डवा 20 सितम्बर, 2020 - शनिवार रात मेडिकल खण्डवा से प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में कुल 14 पॉजिटिव आई हैं। एपीडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है, उनमें हरीगंज खण्डवा के 5 मरीज, हरीगंज जावर गली नम्बर 3 का 1 मरीज, धनगांव, पदमनगर, सिंघाड़ तलाई, चीराखदान, तुलसी स्टेट, शास्त्री नगर, ग्राम आरोदा पुनासा, माता चौक के एक-एक मरीज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह अब तक कुल 1314 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।

No comments:

Post a Comment