AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 22 September 2020

आजीविका मिशन के रोजगार मेले में 341 अभ्यर्थी चयनित

 आजीविका मिशन के रोजगार मेले में 341 अभ्यर्थी चयनित 

खण्डवा 22 सितम्बर, 2020 - दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना कार्यक्रम में गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित  व अर्द्धशिक्षित एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना से जुड़ी संस्थाओं से प्रशिक्षण प्राप्त युवक व युवतियों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत खण्डवा के सहयोग से रोजगार मेले का आयोजन सोमवार को किया गया। ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक श्रीमती नीलिमा सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में वर्ल्ड क्लास सर्विसेंश के लिए 150 अभ्यार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 32 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। इसके अलावा मदर्सन के लिए 53 अभ्यार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 32 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। सांई एवं पूजा हॉस्पिटल के लिए 52 अभ्यार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 3 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। हैवल्स प्लांट के लिए 25 अभ्यार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 21 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। मारूति सुजुकी के लिए 52 अभ्यार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 5 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। संजीश प्रायवेट लिमिटेड के लिए 33 अभ्यार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 16 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। आरसेटी के लिए 53 अभ्यार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिसमें सभी का चयन किया गया। जापानी लोहरिया के लिए 28 अभ्यार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिसमें सभी का चयन किया गया। सिक्योरिटी गार्ड के लिए 43 अभ्यार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 33 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। महात्मा गांधी रोजगार के लिए 65 अभ्यार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 25 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। इसके अलावा पलपनटी के लिए 93 अभ्यार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिसमें सभी का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह कुल 647 अभ्यार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 341 का चयन किया गया। 

No comments:

Post a Comment