AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 25 September 2020

मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में बैठक सम्पन्न

 मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में बैठक सम्पन्न

खण्डवा 25 सितम्बर, 2020 - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए गए है। इन निर्देशों के पालन में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को नए प्रस्तावित मतदान केन्द्रों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार किसी भी मतदान केन्द्र पर 1000 से अधिक मतदाता नहीं होने चाहिए, इसलिए मांधाता विधानसभा क्षेत्र में आगामी दिनों में होने वाले उप चुनाव को ध्यान में रखते हुए 30 नए मतदान केन्द्र प्रस्तावित किए गए है। इस तरह मांधाता क्षेत्र के कुल 263 मतदान केन्द्र के स्थान पर अब कुल 293 मतदान केन्द्र हो जायेंगे। उन्होंने बताया कि पहले विधानसभा क्षेत्रों में भी पुराने मतदान केन्द्रों के आसपास नए भवन बन जाने से मतदाताओं को सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए भवनों को मतदान केन्द्र के रूप में स्वीकृत करने के प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजे जाना है। 

No comments:

Post a Comment