AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 22 September 2020

उचित मूल्य दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर की गई कार्यवाही

 उचित मूल्य दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर की गई कार्यवाही

खण्डवा 22 सितम्बर, 2020 - खण्डवा जिले के हरसूद अनुविभाग में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खालवा एवं हरसूद द्वारा नियमित रूप से शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया जाकर कार्यवाही की जा रही है। एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे ने बताया कि विकासखंड खालवा में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति रोशनी द्वारा संचालित गोलखेड़ा उचित मूल्य दुकान में जांच के दौरान 5 क्विंटल 69 किलो गेहूं तथा 2 क्विंटल 93 किलो चावल की अनियमितता पाए जाने के कारण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरसूद द्वारा बाजार मूल्य के हिसाब से कुल 23389 रूपये का अर्थदंड न्यायालय में प्रकरण दर्ज कर अधिरोपित किया गया है। इसी प्रकार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति आशापुर द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान मातापुर में दाल के स्टॉक में अनियमितता पाए जाने पर कुल 5000 रूपये का अर्थदण्ड सेल्समैन व समिति प्रबंधक पर आरोपित किया गया है। 

एसडीएम हरसूद डॉ. झाडे ने बताया कि सेवा सहकारी समिति खेड़ी द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान खेड़ी में 5 क्विंटल चावल की अनियमितता पाए जाने पर कुल 17034 रूपये का अर्थदंड आरोपित किया गया है। सेवा सहकारी समिति सडियापानी द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान सडीयापानी में 96 किलोग्राम चावल की अनियमितता पाए जाने पर कुल 4079 रूपये का अर्थदंड आरोपित किया गया है। उन्होंने बताया कि सेवा सहकारी समिति छनेरा द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान हरसूद में जांच दौरान 45 किलो गेहूं ,65 किलो चावल एवं 14.5 लीटर केरोसिन की अनियमितता पाए जाने के कारण कुल 4707 रूपये का अर्थदंड समिति प्रबंधक एवं सेल्समैन पर अधिरोपित किया गया है। हरसूद अनुविभाग में इस प्रकार की जांच नियमित रूप की जा रही है एवं सभी सेल्समैन एवं समिति प्रबंधक को यह चेतावनी भी दी जा रही है कि राशन दुकान में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment