AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 22 September 2020

मुख्यमंत्री श्री चौहान 44.77 करोड़ रूपये के 6 कार्यो का करेंगे भूमिपूजन

मुख्यमंत्री श्री चौहान 44.77 करोड़ रूपये के 6 कार्यो का करेंगे भूमिपूजन

लगभग 13 करोड़ रूपये के 14 कार्यो का होगा लोकार्पण

मूंदी के 190 हितग्राहियों को पीएम आवास की 1.90 करोड़ रू. की किश्त का वितरण होगा

खण्डवा 22 सितम्बर, 2020 - प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 23 सितम्बर को खण्डवा जिले के पुनासा में आगमन होगा।  इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान मूंदी नगर परिषद के 190 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किश्त के रूप में कुल 1.90 करोड़ रूपये का वितरण करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री चौहान 44.77 करोड़ रूपये लागत के 6 निर्माण कार्यो का भूमिपूजन कर शुभारंभ करेंगे एवं 13.08 करोड़ रूपये लागत के 14 निर्माण कार्यो का लोकार्पण भी करेंगे।
इन 14 कार्यो का होगा लोकार्पण
         कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि पुनासा में मुख्यमंत्री श्री चौहान जिन निर्माण कार्यो का लोकार्पण करेंगे उनमें सोमगांव से किल्लौद मार्ग लागत 54 लाख रूपये, ग्राम रोसड़माल से किल्लौद माल लागत 52 लाख रूपये, किल्लौद से गुरावा मार्ग लागत 1.65 करोड़ रूपये, शासकीय उ.मा.वि. भवन गारबेडीमाल लागत 1 करोड़ रूपये, शासकीय कन्या उमावि पुनासा भवन लागत 1 करोड़ रूपये, हाई स्कूल भवन शिवरिया लागत 1 करोड़ रूपये, किल्लौद कुक्षी मार्ग से झिंगाधड़ लागत 2.11 करोड़ रूपये, किल्लौद कुक्षी मार्ग से अम्बाखाल रैयत पहुंचमार्ग लागत 1.23 करोड़ रूपये, बिल्लौद से झागरिया मार्ग लागत 1.27 करोड़ रूपये, ग्राम फेफरियाकला से मोहनिया खुर्द मार्ग लागत 1.04 करोड़ रूपये, कुक्षी रैयत-मालूद मार्ग से जेतापुर पहुंच मार्ग लागत 84 लाख रूपये, गुंजली, नांदखेडा रैयत, नांदखेडा माफी व केलवाखुर्द में कुल 4 आंगनवाड़ी भवन लागत 31 लाख रूपये, मूंदी बस स्टेण्ड में रेस्टोरेंट नवनिर्माण कार्य लागत 27 लाख रूपये तथा मूंदी में उद्यान विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य लागत 30 लाख रूपये शामिल है।
इन 6 कार्यो का होगा भूमिपूजन
         कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि पुनासा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान जिन 6 कार्यो का भूमिपूजन कर उनका शुभारंभ करेंगे उनमें शिवरिया से पुनर्वास स्थल फेफरियामाल लागत   3.70 करोड़ रूपये, ग्राम पंचायत पलसूदमाल से भैंसावा मार्ग लागत 3.44 करोड़ रूपये, मिर्जापुर दोंगलिया से बीड़ मूंदी मार्ग तक सड़क निर्माण लागत 2.58 करोड़ रूपये, शासकीय हाई सेकेण्डरी स्कूल रिछफल में 3 प्रयोगशाला भवन व 2 अतिरिक्त कक्ष लागत 74 लाख रूपये, पुनासा विकासखण्ड के 52 ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण नल जल प्रदाय योजना लागत 33.49 करोड़ रूपये तथा मूंदी शहर के विभिन्न वार्डो में सीसी रोड व नाली निर्माण लागत 82 लाख रूपये शामिल है।

No comments:

Post a Comment