AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 26 September 2020

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का प्रचार रथ रवाना

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का प्रचार रथ रवाना

खण्डवा 26 सितम्बर, 2020 - प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन अन्तर्गत 25 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक पेयजल  परिक्षण एव स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है। इस दौरान पेयजल  परिक्षण एव स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड खंडवा द्वारा प्रचार रथ तैयार किया गया। इस रथ को विभाग के श्री आर जी सूर्यवंशी अधीक्षण यंत्री, श्री अविनाश दिवाकर कार्यपालन यंत्री, सी के शाह सहायक यंत्री एवम  उर्मिला मुलेवा जिला सलाहकार द्वारा हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, विभाग के उप यंत्री , स्टाफ आदि उपस्थित थे। रथ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के समस्त  पेयजल  स्त्रोतो के आसपास साफ सफाई रखने हेतु प्रेरित करने तथा पेयजल स्त्रोत का क्लोरिनेशन करने के लिए जागरूक किया जाएगा। कार्यपालन यंत्री श्री अविनाश दिवाकर ने बताया कि पेयजल परिक्षण एव स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम से ग्रामीण जनो को शुद्ध पेयजल के उपयोग करने एवम अशुद्ध जल से होने वाली बीमारी की जानकारी तथा ग्रामीण जनों को पानी की जांच  करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ग्राम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रशिक्षित कार्यकर्ता द्वारा अब ग्राम के सभी पेयजल स्त्रोतो का जल परीक्षण गांव मे ही किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment