AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 24 September 2020

गुरूवार को 6 व बुधवार रात को 22 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है

 गुरूवार को 6 व बुधवार रात को 22 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है
जिले में अब तक कुल पॉजिटिव रिपोर्ट 1425 

खण्डवा 24 सितंबर 2020 - एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि गुरूवार को जिला अस्पताल की ट्रूनोट मशीन से प्राप्त जांच रिपोर्ट में कुल 6 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे बंगाली कॉलोनी खण्डवा, गणेश तलाई, पदम नगर खण्डवा, ग्राम धावड़ी, नेतनगांव, खैगांवड़ा के निवासी है। जबकि बुधवार रात में मेडिकल कॉलेज खण्डवा की प्रयोगशाला से कुल 22 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। जो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें सिंधी कॉलोनी गली नम्बर 2, रामगंज, सैयदपुर खैगावड़ा, सन्मति नगर, दीपश्री कॉलोनी, जिला जेल, कोहदड़, रजूर, डीआरपी लाइन खण्डवा, कोलाडिट, किशोर नगर, विद्या नगर, नवकार नगर, बंगाली कॉलोनी, मेडिकल कॉलेज खण्डवा कैम्पस के 1-1 मरीज व हरसवाड़ा के 2 मरीज, खालवा के 2, माता चौक खण्डवा के 3 मरीज शामिल है। डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि गत चौबीस घंटों में कुल 3 मरीजों की मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण हुई है, जिससे जिले में कोरोना के कारण हुई मृत्यु की संख्या 32 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले का रिकवरी रेट 78.44 है तथा एक्टिव केस का प्रतिशत 19.38 है। जिले का पॉजिटिविटि रेट 5.60 है।

No comments:

Post a Comment