AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 22 September 2020

मंगलवार को कुल 7 व सोमवार रात को कुल 18 पॉजिटिव रिपोर्ट आईं

 मंगलवार को कुल 7 व सोमवार रात को कुल 18 पॉजिटिव रिपोर्ट आईं

खण्डवा 22 सितम्बर, 2020 - एपीडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को जिला अस्पताल की ट्रूनोट मशीन से प्राप्त जांच रिपोर्ट में कुल 7 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है, उनमें घासपुरा के 2 मरीज तथा खण्डवा नगर की ड्रीम सिटी, रामकृष्णगंज, पदमनगर, ग्राम अमलपुरा, सारोला के 1-1 मरीज शामिल है। 

इसके अलावा सोमवार रात को मेडिकल कॉलेज खण्डवा से प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में कुल 18 पॉजिटिव आई हैं। एपीडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है, उनमें केशव कुंज के 3 मरीज, खैगांवड़ा के 2 मरीज तथा एम.एच.के. हॉस्पिटल खण्डवा, सुमेर नगर, हरिगंज, खालवा, आशापुर, आदर्श नगर, सैयदपुर, सिविल लाइन, रामनगर, आनंद नगर, भवानी माता, प्रणाम कॉलोनी, घासपुरा एवं जवाहरगंज के 1-1 मरीज शामिल है। उन्होंने बताया कि इस तरह अब तक कुल 1363 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। वर्तमान में एक्टिव केस 26़0 है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 29 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जिले का रिकवरी रेट 78.80 है तथा पॉजिटिविटि रेट 5.46 है।

No comments:

Post a Comment