AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 20 September 2020

विधानसभा उप निर्वाचन में व्यय अनुवीक्षण के लिए लेखा टीम गठित

 विधानसभा उप निर्वाचन में व्यय अनुवीक्षण के लिए लेखा टीम गठित

खण्डवा 20 सितम्बर, 2020 - आगामी विधानसभा उप निर्वाचन में व्यय अनुवीक्षण के लिए निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए लेखा टीम का गठन किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि यह टीम व्यय अनुवीक्षण सेल के घटक होंगे, जो उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उनके क्षेत्र में नियुक्त पर्यवेक्षक के मार्गदर्शन में उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करेंगे। लेखा दल प्रत्येक अभ्यर्थी के ‘‘छाया प्रेषण रजिस्टर‘‘ और ‘‘साक्ष्यों के फोल्डर‘‘ के रखरखाव के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि ‘‘छाया प्रेक्षण रजिस्टर‘‘ के प्रोफार्मो में प्रत्येक अभ्यर्थी के व्यय के मदों की प्रविष्टिी करेंगे एवं प्रत्येक मद के सम्मुख अधिसूचित दर लिखकर कुल व्यय की गणना करेंगे। जारी आदेश अनुसार इस लेखा दल में लेखापाल श्री लोकेन्द्र सिंग दांगी एवं सहायक ग्रेड-2 श्री मुकेश उरैया की ड्यूटी लगाई गई है। 

No comments:

Post a Comment