सड़क दुर्घटना के मृतकों के परिवारजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
खण्डवा 18 नवम्बर, 2019 - अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से दुर्घटना में स्व. विनोद पिता नाग्या निवासी भोजाखेडी की मृत्यु हो जाने पर सहायक क्लेम सेटलमेंट कमिश्नर श्री राजेश जैन ने 25000 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत है। यह सहायता मृतक के निकटतम वारिस श्रीमती अर्चना पति विनोद निवासी बरूड को दी है। इसी तरह अज्ञात वाहन द्वारा स्व. समीर पिता श्री रूवाब शाह निवासी चारखेड़ा की मृत्यु हो जाने पर उनके परिवाजनों को भी 25 हजार रू. की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
इसके अलावा राज पिता रविन्द्र निवासी देशगांव, श्रीमती संजूबाई पति कैलाश निवासी चैन्नई, माधुरी पति श्री छोगालाल निवासी भडारिया, छगन पिता चमारिया निवासी बामझर जूनापानी तथा गोपाल पिता स्व. संतोष निवासी सूरजकुंड वार्ड पानी की टंकी के पास खण्डवा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनके परिवाजनों को 15-15 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है।
No comments:
Post a Comment