AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 21 November 2019

कृषि आदान विक्रेताओं का एक वर्षीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

कृषि आदान विक्रेताओं का एक वर्षीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने प्रशिक्षार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र 

खण्डवा 21 नवम्बर, 2019 - कृषि आदान विक्रेताओं को एक वर्षीय डिप्लोमा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के माध्यम से खेती की नई नई तकनीकों व उन्नत कृषि यंत्रों के साथ साथ खेती में आने वाली समस्याओं से निपटने के तरीके बताएं जाते है। एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम पूर्ण होने के अवसर पर शासकीय कृषि महाविद्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई जानकारी से किसानों को अवगत कराये, तभी उनका प्रशिक्षण सही रूप में सफल साबित होगा। इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. यू.पी.एस. भदौरिया, कृषि वैज्ञानिक श्री डी.के. वाणी व आत्मा के परियोजना संचालक श्री आनंद सिंह सोलंकी भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने प्रशिक्षार्थियों से कहा कि उनका सम्पर्क चंूकि सीधे किसानों से रहता है, इसलिए प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई तकनीक व जानकारी से अपने क्षेत्र के किसानों को अवगत कराते रहे, जिससे कि वे भी खेती की नई तकनीक अपनाकर उत्पादन बढ़ा सके और उनका परिवार खुशहाल हो सके। उन्होंने कृषि आदान विक्रेताओं से कहा कि जब भी कोई किसान उनकी दुकान पर खाद बीज लेने आए तो उसे सही सलाह दे कि कौन सा बीज लेना चाहिए तथा किस फसल के लिए कौन सी खाद अधिक उपयोगी रहेगी। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों से कहा कि वे किसानों को एसएमएस व अन्य माध्यमों से खेती संबंधी जानकारी देते रहे। 

No comments:

Post a Comment