सभी शासकीय स्कूल,अस्पताल व जलसंरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त करायें
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
खण्डवा 18 नवम्बर, 2019 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि वे अपने क्षेत्र के सभी शासकीय स्कूल व अस्पतालों के परिसरों को अतिक्रमण से मुक्त करने की मुहिम चलायें तथा अगले एक सप्ताह में अतिक्रमण मुक्त कर रिपोर्ट दें। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में एसडीएम व तहसीलदारों से कहा कि इस माह के अंत तक जिले के सभी नदी नालों व अन्य जलसंरचनाआंे को भी अतिक्रमण से मुक्त करायें तथा राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों का त्वरित गति से निराकरण करें, ताकि कोई भी प्रकरण 6 माह से अधिक लंबित न पाया जाये।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल सभी एसडीएम से कहा कि वे अपने क्षेत्र के शासकीय अस्पतालों में कायाकल्प अभियान के मानदण्डों के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें। उन्होंने सभी एसडीएम को महिला एवं बाल विकास तथा सामाजिक न्याय विभाग से अनुदान प्राप्त आश्रमों का औचक निरीक्षण करके वहां की कमियों को दूर कराये। उन्होंने खण्डवा एसडीएम श्री संजीव पाण्डेय को निर्देश दिए कि संगीत एवं कला महाविद्यालय को एनव्हीडीए के पुराने भवन से हटाकर नवनिर्मित रवीन्द्र भवन में शिफ्ट करायें। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि बंद नलजल योजनाओं को चालू कराये तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व कार्यपालन यंत्री संयुक्त हस्ताक्षर से इस संबंध में रिपोर्ट दें।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सभी एसडीएम से कहा कि जनमित्र शिविर व आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजन हो यह सुनिश्चित करें तथा इन दोनों कार्यक्रमों में प्राप्त आवेदनों को संबंधित पोर्टल पर दर्ज भी करें। उन्होंने सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र के सभी उत्कृष्ट विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि खण्डवा शहर में अवैध पार्किंग करने वाले दुपहिया वाहनों को क्रेन की मदद से उठाकर आवश्यक कार्यवाही करे। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिला कोषालय अधिकारी को माह नवम्बर का सभी अधिकारी कर्मचारियों का वेतन लोकसेवक एप की उपस्थिति के आधार पर ही जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा एम राशन मित्र एप के माध्यम से पात्रता पर्चीधारकों के भौतिक सत्यापन के लिए अधिकारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया।
No comments:
Post a Comment