नवनियुक्त शिक्षा अधिकारियों को डाइट में दिया गया प्रशिक्षण
खण्डवा 18 नवम्बर, 2019 - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खण्डवा में शनिवार को आयोजित नवनियुक्त बीआरसीसी, बीएसी, बीजीसी एवं सीएसी के इण्डक्शन प्रशिक्षण तथा जिले की शासकीय माध्यमिक शालाओं के प्रशिक्षण प्राप्त प्रधानपाठकों तथा दक्षता उन्नयन में गोल्ड मेडल प्राप्त शालाओं की सफलता की कहानियों के वीडियो प्रदर्शन कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह ने अवलोकन किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में शिक्षकों द्वारा किये जा रहे नवाचारों की प्रशंसा की तथा निर्देश दिये कि इन किये गये प्रयासों का सम्पूर्ण शालाओं में प्रचारित एवं प्रसारित किया जावे, जिससे शासकीय शालाओं में बच्चों के सर्वांगीण विकास हो सके। नवनियुक्त बीआरसीसी, बीएसी, बीजीसी एंव सीएसी के इण्डक्शन प्रशिक्षण की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर उन्होंने नवनियुक्तों को अपने कर्त्तव्यों के प्रति जागरूक रहने एवं सम्पूर्ण प्रक्रिया का पालन करते हुए अपने कार्य को सक्षमता से करने के निर्देश दिये।
जिले की कार्यो की समीक्षा करते हुए डाईट द्वारा किये जाने वाले कार्यों विशेषकर कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं के त्रैमासिक मूल्यांकन के परिणामों के विश्लेषण एवं कार्ययोजना, कराये गये प्रश्न बैंकों पर अभ्यास कार्य की समीक्षा तथा दक्षता उन्नयन एवंज न शिक्षा केन्द्रों पर आयोजित किये जाने वाले शैखिक संवादों में इन परिणामों के आधार पर विषयवार कठिनाईयों पर शिक्षकों के साथ चर्चा करने आदि के बारे में डाईट प्राचार्य एवं जिला परियोजना समन्वयक से विस्तृत चर्चा की तथा तत्संबधी निर्देश जारी करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण अवलोकन के दौरान प्राचार्य डाइट, जिला परियोजना समन्वयक, प्रशिक्षण प्रभारी, पीरामल समूह के सदस्य तथा डाईट स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment