निरोगी काया अभियान के तहत् स्कूली विद्यार्थियों को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
खण्डवा 18 नवम्बर, 2019 - म.प्र. शासन द्वारा आम व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्धेश्य से जिले में रोगी काया अभियान के तहत् सघन असंचारी रोग खोज अभियान चलाया जा रहा है। जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं के अंतर्गत शालाओं में खेलकूद और व्यायाम-योगा के माध्यम से स्वस्थ कैसे रहे इस संबंध में चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस गतिविधियों के माध्यम से जानकारी दी जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान द्वारा बताया गया कि सोमवार को श्री मोतीलाल नेहरू शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खंडवा, आनन्द नगर मीडिल स्कूल खंडवा के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र की कोहदड़, कुमठी, आरूद, सालई, जिरवन, जावर, मोरटक्का में निरोगी काया अभियान की जानकारी दी गई है। दैनिक दिनचर्या में अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए नियमित रूप से नियमित व्यायाम करना चाहिए, स्वच्छ वातावरण एवं साफ-सफाई रखे साथ ही अपने परिवार जनो, समुदाय को प्रेरित करे ताकि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अपनी दिनचर्या के कार्य करे। भोजन और खानपान को सेवन करते समय ध्यान रखा जावे साथ ही पान गुटका, धुम्रपान, नशीले पदार्थ का सेवन न करंे।
No comments:
Post a Comment