AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 20 November 2019

पंडित नेहरू की 130वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में प्रदेश में वर्ष भर होंगे कार्यक्रम

पंडित नेहरू की 130वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में प्रदेश में वर्ष भर होंगे कार्यक्रम

खण्डवा 20 नवम्बर, 2019 - राज्य शासन ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 130वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में 14 नवम्बर, 2020 तक वर्षभर व्यापक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की अध्यक्षता में गठित संरक्षण समिति कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप प्रदान करेगी। मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती की अध्यक्षता में गठित आयोजन समिति कार्यक्रमों की विभागवार रूपरेखा तैयार कर संरक्षण समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगी।
      कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिये मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संरक्षण समिति का गठन किया गया है। संस्कृति मंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री और जनसम्पर्क मंत्री इस समिति के सदस्य होंगे। कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया है। प्रमुख सचिव जनसम्पर्क, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा और प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आयोजन समिति में सदस्य होंगे। प्रमुख सचिव संस्कृति इस समिति के सदस्य सचिव होंगे। पंडित नेहरू की 130वीं वर्षगाँठ पर उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा तथा संस्कृति विभाग द्वारा विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, विद्यालयों सहित प्रत्येक जिले में वर्षभर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment