AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 2 September 2018

निर्वाचन व्यय संबंधी षिकायतों के लिए कन्ट्रोल रूम व काॅल सेंटर स्थापित

निर्वाचन व्यय संबंधी षिकायतों के लिए कन्ट्रोल रूम व काॅल सेंटर स्थापित

खण्डवा 2 सितम्बर, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन में निर्वाचन व्यय की माॅनिटरिंग के लिए षिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं काॅल सेंटर स्थापित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढपाले ने बताया कि इस नियंत्रण कक्ष में वाणिज्यकर विभाग के कराधान सहायक श्री संजय मीणा को प्रभारी बनाया गया है, उनका मोबाइल नम्बर 7566619407 है। निर्वाचन के दौरान इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति निर्वाचन व्यय संबंधी षिकायत दर्ज करा सकता है। इसके अलावा सहायक ग्रेड-3 अतुल बिल्लौरे, श्री शेख अकरम, श्री महेष मण्डलोई की ड्यूटी लगाई गई है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान नागरिकों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा निर्वाचन व्यय से संबंधित की गई षिकायतों की माॅनिटरिंग नियमित रूप से की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment