AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 8 September 2018

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की

खण्डवा 8 सितम्बर, 2018 - आगामी विधानसभ निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने शनिवार को निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने मतदान केन्द्रों की जानकारी सेक्टर अधिकारियों से ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने मतदान केन्द्र तक जाने के लिए रूट र्चाट, केन्द्रों पर मोबाइल नेटवर्क एवं मतदान केन्द्र पर छांव, पेयजल, खिड़की, दो दरवाजे, रेम्प, आदि की व्यवस्थाओं के लिए निर्देष दिए और कहा कि इसकी रिपोर्ट संबंधित एसडीएम को दें। उन्होंने सेक्टर वाइस मतदान केन्द्रों  की समीक्षा की तथा मतदान केन्द्र पर सफाई व्यवस्था के लिए नगरीय निकाय व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देष दिए। इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र मौजूद थे। बैठक में सेक्टर अधिकारियों ने जो समस्याए बताई उनका तत्काल निराकरण करने हेतु कलेक्टर श्री गढ़पाले ने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए।

No comments:

Post a Comment